उत्तराखंड

शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुण्ड साहिब के कपाट

घनश्याम मैंदोली
चमोली। हेमकुण्ड साहिब के कपाट बुधवार सुबह अंतिम अरदास के साथ शीतकाल के लिए विधिविघान के साथ बंद कर दिए गये। इस अवसर पर दो हजार से भी अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। देश व विदेश से पहुंचे लगभग 1 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने इस साल हेमकुण्ड साहिब में मत्था टेका।

इस साल की हेमकुण्ड यात्रा को सफल बनाने में चमोली जिले की पुलिस और एसडीआरएफ का सराहनीय योगदान रहा। भारी बारिश व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यात्रा को सफल व सुगम बनाने का प्रयास किया गया। कई श्रद्धालुओं के रास्ता भटक जाने, भूस्खलन के चलते मार्ग अवरुद्ध होने व अन्य कठनाइयों के समय पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने उन्हें तत्काल मदद पहुंचाई।

वहीं जनपद पुलिस ने श्रद्धालुओं के आभार जताने पर उन्हें अगले वर्ष फिर से हेमकुण्ड यात्रा पर आने का निमंत्रण दिया है। साथ ही सुरक्षित यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button