छात्रों को खूब पसंद आया लाहौर नाटक का मंचन
देहरादून। नया थिएटर ने आज लाहौर नामक एक नाटक का मंचन किया। यह नाटक स्पिक मैके के तहत केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के छात्रों के लिए आयोजित हुआ। 1947 में स्थापित, यह एक मुस्लिम परिवार की कहानी है जो लखनऊ से लाहौर बसने जाते हैं। प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार संतोषी ने हाल ही में इस नाटक पर आधारित फिल्म बनाने की योजना की घोषणा की है।
कार्यक्रम में मौजूद छात्र नाटक की कहानी से बहुत प्रभावित दिखाई दिए। लाहौर नाटक में दर्शाया गया कि कैसे एक मुस्लिम परिवार लाहौर लौटता है और एक हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई हवेली में रहने लगता है। नाटक में दिलचस्पी तब और बढ़ जाती है जब उस हवेली में एक बूढ़ी हिंदू महिला से उस मुस्लिम परिवार की मुलाकात होती है।
नया थिएटर की स्थापना 1959 में स्व. निर्देशक पद्म विभूषण हबीब तनवीर ने की थी। नया थियेटर ने दुनिया भर में प्रमुख थिएटर समूहों में से एक के रूप में प्रतिनिधित्व किया है। हबीब तनवीर को नया थियेटर के माध्यम से दुनिया भर में फोक थियेटर का प्रचार करने के लिए पदम भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।