इरोज ग्रुप की शानदार पहल: उत्तराखंड व देशभर से चयनित 100 छात्राओं को बांटी छात्रवृत्ति
देहरादून। रियल एस्टेट क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी इरोज ग्रुप द्वारा देश भर से चुनी गई सौ छात्राओं को अभिलाषा छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहन का कार्य किया गया है। छात्रवृत्ति के लिए चुनी गई 100 बालिकाओं में से 7 उत्तराखंड की हैं। चयनित छात्राओं को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम बनाने के लिये 5 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। इरोज ग्रुप के अनुसार देश भर से लगभग 2,800 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 151 आवेदन उत्तराखंड से मिले थे।
इरोज समूह के निदेशक अवनीश सूद ने बताया कि इरोज ग्रुप की ओर से बांटी गई छात्रवृत्ति सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली, वंचित पृष्ठभूमि की 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को वितरित की गई। छात्रवृत्ति की मदद विशेष रूप से छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाने के समूह के सतत प्रयासों के तहत की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल सरकार के ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अनुरूप है। हमारा लक्ष्य बालिकाओं की शिक्षा के प्रचार-प्रसार और उसके लिए काम करके इस अभियान को मजबूती देना है।