उत्तराखंड

जखोली के सिलगढ़ महोत्सव में प्रतिभाओं को मिला मंच

डीबीएल संवाददाता

रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के सिलगढ़ पट्टी के तैला इंटर कॉलेज प्रांगण में दूसरे दिन सिलगढ़ महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जखोली राजकुमारी रावत ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि मेले मिलन का केन्द्र होते है। सिलगढ मेला समिति द्वारा स्थानीय कलाकारों को अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया गया है, जिससे स्थानीय कलाकारों की प्रतिभाओं में निखार आएगा। इससे भावी स्थानीय कलाकार भी प्रेरित होंगे। मेले में स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीते वर्ष से राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में सिलगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सरकारी विभागीय अधिकारियों ने स्टाॅल लगाकर केंद्र और उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान योजना, सबके लिए आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन, कन्या धन योजना के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। सिलगढ़ महोत्सव में स्कूली बच्चों ने वंदना और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजकीय इंटर कॉलेज तैला व राइंकॉ सिद्धसौड़ के एनएसएस व स्काउट गाइड के छात्रों ने मेले की व्यवस्था संभाली। महिला मंगल दल और स्थानीय लोक गायक विजय पंत ने लोक संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन दीपक रावत व यशवीर चैहान ने किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान तैला शिव देई देवी, ग्राम प्रधान सत्य प्रसाद बहुगुणा, मगनानंद भट्ट, सेवानिवृत अध्यापक प्रेम सिंह चैहान, कनिष्ठ प्रमुख कमल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य महावीर कैंतुरा, नागेंद्र पवार, पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापक कृपाल सिंह पंवार, स्थानीय गायक विजय पंत, ज्योति प्रकाश पंत, भूपेंद्र भंडारी, दरमियान जखवाल, दर्शन सिंह बिष्ट, नरेश भट्ट मेहरबान सिंह, विजयपाल बिष्ट, प्रेम लाल आर्य, महिला नीति कोई समेत अनेक गणमान्य मौजूद थे। सिलगढ़ महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button