उत्तरकाशी में दुकान में घुसी अनियंत्रित बस-महिला की मौत, 3 घायल
कुलदीप कुमार/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी बाजार में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसती हुई स्थानीय बिरला धर्मशाला के गेट से जा टकराई। बस की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को उत्तरकाशी बस अड्डे से चिन्याली सौड़ को निकली सवारियों से भरी UK 07 PC 0441 बस अनियंत्रित होकर एक दुकान जा घुसी उसके बाद बिरला धर्मशाला के गेट से जा टकराई। बस की चपेट में आने से बाजार से गुजर रहे 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला असप्ताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान मातली निवासी सुधा सकलानी (25) की मौत हो गई। हादसे के दौरान गनीमत रही कि बस के अंदर मौजूद सवारियों को कोई चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और अन्य अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने हादसे के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।