हड़कंप – बड़कोट में भवन के आगे खड़ी बाइक में लगी आग
कुलदीप शाह
बड़कोट/उत्तरकाशी। बड़कोट बाजार में देर रात भवन के बाहर खड़ी एक बाइक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा अग्निकांड होने से टल गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रात के समय कुछ होहल्ले की आवाज के बाद बाद बाइक जलने की घटना को हई, जिससे पुलिस की सुरक्षा कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठना लाजमी है।
सोमवार देर रात को बड़कोट नगर पालिका के वार्ड नं0-3 में घर के बाहर खड़ी एक पल्सर बाइक धूं-धूं कर आग की चपेट में आ गई। बाइक स्वामी का कहना है कि वह हर रोज की तरह बाइक अपने भवन के बाहर की खड़ा करते थे, लेकिन कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई। उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई यह हरकत किसी बड़े अग्निकांड की वजह भी बन सकती थी।
मामले को लेकर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय कुछ लोगों के शोरगुल की आवाज सुनाई दी थी जिसके बाद यह बाइक जलने की घटना हुई। उन्होंने रात के समय जानमाल की सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए रात्रि गश्त लगाये जाने की मांग की है।