रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बड़कोट डिग्री काॅलेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
कुलदीप शाह/ बड़कोट। राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में दो दिवसीय छात्रसंघ समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोकगायिका निधि राणा ने कई गीत प्रस्तुत कर समां बांधा।
छात्रसंघ समारोह के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण के जल्द प्रयास किए जाएंगे। महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के साथ-साथ वाणिज्य संकाय को शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाविद्यालय प्राचार्य एके तिवारी ने अतिथियों के समक्ष महाविद्यालय की समस्याओं को रखा। साथ ही कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही एनसीसी यूनिट शुरू हो जाएगी व स्नातकोत्तर में चार विषयों को संचालित करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा कि नगर पालिका की ओर से महाविद्यालय को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर लोकगायिका निधि राणा ने सहेली साथे की, मेरा गंगाडिया बैख खुद तेरी लगीगे, हेजी मैन लखुमा सुणी रैदा देहरादून सहित कई गीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डोली नृत्य, रवाईं व जौनसारी गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डीएस मेहरा ने किया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रचना बहुगुणा, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रकाश असवाल, डॉ. विजय बहुगुणा, सोनू मीर, अजय रावत, रविन्द्र रावत, शैलेंद्र राणा, आशीष, धनबीर, राकेश, नितेश, तनुज सहित शिक्षक, अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।