नायाब पहल – बुक एक्सचेंज मेले में किया किताबों और ड्रेस का आदान-प्रदान
डीबीएल संवाददाता/देहरादून। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की ओर से शुरू की गई नायाब पहल के तहत तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे व अंतिम दिन अभिभावकों ने जमकर किताबों व स्कूल ड्रेस का आदान-प्रदान किया।
नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स बुक बैंक की अगुवाई में अभिभावकों व बच्चों के हित में उठाये जा रहे इस सरहानीय कदम की प्रशंसा करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि बुक एक्सचेंज मेले का आज अंतिम दिन था किंतु अभिभावकों का योगदान और उम्मीद देख कर अब यह बुक एक्सचेंज कार्यक्रम वर्ष भर तक चलेगा इसके लिए जगह जगह कलेक्शन सेंटर स्थापित किये जायेंगे।
आरिफ खान ने बताया कि एसोसिएशन का टारगेट है कि पूरे वर्ष किताबों और स्कूल ड्रेस का इतना कलेक्शन इकट्ठा कर लिया जाएगा की अगले सत्र में देहरादून के अभिभावकों को निजी स्कूलों की कमीशनखोरी वाली किताबों और ड्रेस की दुकानों के आगे लाइन मे लग कर अपने बच्चों के लिए किताबें खरीदने के लिए बाध्य नही होना पड़ेगा।