गांव में पहली बार पहुंची बस ढोल नगाड़े बजाकर ग्रामीणों ने किया स्वागत
डीबीएल संवाददाता मोरी/ उत्तरकाशी । उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के भंक्वाड़ गांव में पहली बार बस पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से बस में सवार होकर आए विभाग के अभियंता व जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि वह वर्षों से गांव तक आने जाने के लिए टोंस नदी पर बनी ट्रॉली से जोखिम भरा सफर करने को मजबूर थे। अब गांव तक सड़क पहुंचने से उनकी मुराद पूरी हो गई है। शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की ओर से मैन्द्रथ से भंक्वाड़ गांव तक के मोटर मार्ग का निर्माण का कार्य पूरा किया गया। जिसके बाद स्थानीय ठेकेदार ने मैन्द्रथ से भंक्वाड तक बस चला कर मोटर मार्ग का जायजा लिया । जिसमें पहले कुकरेड़ा गांव और भंक्वाड गांव के ग्रामीणों ने बस में सवार होकर आए लोगों का भव्य स्वागत किया। गांव में पहली बार बस को देख बुजुर्ग और नन्हें बच्चों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों ने बताया कि भंक्वाड़ तक निर्मित मोटर मार्ग का कार्य वर्ष 2009 में प्रारंभ हुआ था। लेकिन किसी कारण वश यह मार्ग महज 9 किमी ही कट पाया और शेष कार्य ठेकेदार ने छोड़ दिया । करीब 8 वर्ष बाद विभाग ने शेष कार्य 3 किलोमीटर की निविदा पुन: आमंत्रित की कार्य प्रारंभ कराया जो 1 वर्ष में पूर्ण कर दिया गया। इस अवसर पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश नौटियाल, ठेकेदार रघुवीर सिंह, रावत समाज सेवी राजपाल सिंह रावत, ग्रामीण वीरेन्द्र पंवार, कु0 काजल असवाल, जुड़वीर लाल, राजेन्द्र लाल, रूपलाल, सरदारु लाल ,जुड़वीर लाल, हिनारू, माला देवी पूर्ण चंद जयप्रकाश, , सुरेश, विमला देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।