जल संचय के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी : जल शक्ति अभियान के तहत जल संचय, जल स्त्रोत एवं जल संवर्द्धन के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बैठक ली। उन्होंने 22 जून से लेकर अभी तक किए कार्यों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने स्वजल व ग्राम्य विकास विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में और तेजी के साथ जल संचय, जल स्त्रोत एवं जल संवर्द्धन के कार्यों को करने के निर्देश दिए।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि जल संचय एवं जल संवर्द्धन कार्यों के लिए प्रत्येक विकासखंडों में 25-25 मॉडल जलकुंड के साथ ही चाल-खाल बनाए जाएं, ताकि जल संचय बेहतर ढंग से हो सके। इसके साथ ही हर विकासखंड में जल स्त्रोत के जीर्णोद्धार के कार्य करें। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को हरेला पर्व तक जनपद में कुल 50 हजार फलदार आम, आडू, माल्टा आदि पौध के साथ ही छायादार देवदार पौध भी रोपित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, परियोजना निदेशक आरएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह सहित कई मौजूद रहे |