सोनगाड़ के पास ढाई घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी | गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सोनगाड के पास पहाड़ी से मलबा आने से अवरूद्ध हो गया। मार्ग के बंद होने की सूचना मिलने पर बाआरओ की जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचा और करीब ढाई घंटे कड़ी मशकत करने के बाद मलबा साफ कर हाईवे को यातायात के लिए सुचारू किया। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री हाईवे पर सोमवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। जिससे गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया। मार्ग बदं होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लबी कतारे लगने से यात्री वाहनों में फंसे रहे। मार्ग के बंद होने की सूचना मिलने पर बीआरओ और प्रशासन की ओर से मौके पर जेसीबी भेजी गई। करीब डेढ़ घंटे में मलबे को साफ कर मार्ग को छोटे वाहनों के लिये खोल दिया गया, लेकिन बड़े वाहनों के लिये मार्ग खुलने का लोग सांय 6 बजे इंतजार करते रहे। बरसात का मौसम शुरू हो गया है और मानसून ने दस्तक भी दे दी है। दो दिन पहले जिले में तेज बारिश हुई लेकिन अब मात्र हवा और बूंदा बांदी हो रही है। लेकिन गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ियों ने दरकना शुरू कर दिया है। बीते रोज बड़ेथी के गंगोत्री हाईवे जहां सात घंटे बंद रहा है। वहीं सोमवार को सोनगाड़ में ढाई घंटे मार्ग बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।