पूर्व सीएम ने पंचायती राज बिल का किया विरोध
डीबीएल संवाददाता / टिहरी | जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व विधायक स्व. कौलदास के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। पूर्व सीएम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार ने जनता पर पंचायती राज बिल थोपने का जो काम किया उनका विरोध किया जाना चाहिए। सोमवार को जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट हारने की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पंचायती राज बिल को जनता विरोधी बिल बताया। कहा यह प्रदेश सरकार ने जबरन जनता पर थोपने का कार्य किया। सभी को एक सुर में बिल का विरोध करना चाहिए। इस मौके पर वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पंचायती बिल की खामियों में सुधार करने और राज्यपाल से बिल वापस लेने हेतु पूर्व सीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मसूरी मनमोहन मल्ल, सरेंद्र रावत, विजय गुसाई, महावीर चौहान, सोमवारी लाल नौटियाल, सुनील, रतनमणि भट्ट, हरिभजन पंवार, राम सिंह रांगड़, , सरतिमा देवी, सीमा रौंछेला आदि मौजूद थे।