रामनगर में बाइक से रेस लगाते हुए 3 युवकों की मौत
रामनगर/एजेंसी। रामनगर स्टेट हाईवे पर आधी रात को बाइक से रेस लगाने के दौरान हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार रात दो बाइकों में सवार छह युवक बैलपड़ाव से रेस लगाते हुए आधी रात को रामनगर की ओर आ रहे थे। घटना बीती रात करीब 12.30 बजे की है। मंदिर के पास मोड़ पर इनकी एक बाइक असंतुलित होकर पेड़ से तो दूसरी पैराफीट से टकरा गई। हादसे में 16 वर्षीय मोहित पुत्र अम्बादत्त भट्ट निवासी बैलपड़ाव, 27 वर्षीय नमन पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी बैलपड़ाव व 22 वर्षीय यश मेहता पुत्र महेंद्र प्रताप निवासी बैलपड़ाव की मौत हो गई।
18 वर्षीय मंयक पुत्र जितेंद्र सिंह राना, 24 वर्षीय मनोज पुत्र देव सिंह नयाल निवासी गण बैलपड़ाव, 35 वर्षीय गौरव कांडपाल पुत्र कैलाश चंद्र निवासी गैबुुआ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना से युवकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।