युवाओं के भविष्य की खातिर नींद से जागे सरकार : नेगी
डीबीएल संवाददाता
विकासनगर/देहरादून। प्रदेश के विभिन्न विभागों में लंबे समय से रिक्त हजारों पदों पर नियुक्तियां न निकाले जाने पर जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है। मोर्चे की ओर से युवाओं को रोजगार उपल्बध करवाने की हिमाकत करते हुए महामहिम राज्यपाल से मामले में कार्यवाही को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
शुक्रवार को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अगुवाई में विभागों मंे रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां निकाले जाने को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सरकार अपने विगत 3 सालों के कार्यकाल में बेरोजगार युवाओं को बहुत ही कम रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा पाई है। जबकि विभागों में कई हजार पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य निर्माण के प्रति युवाओं के सपने चूरचूर होते नजर आ रहे हैं।
जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि युवाओं के भविष्य की खातिर अब बेखबर सूबे की सरकार को समय रहते नींद से जाग जाना चाहिए।