मिसाल: दिव्यांग युवती की फरियाद सुनने खुद पहुंचे डीएम डाॅ आशीष
डीबीएल संवाददाता
देहरादून। ऋषिकेश में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर पहुंची दिव्यांग युवती की फरियाद सुनने के लिए खुद जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव उनके पास पहुंचे। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 145 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए।
तहसील दिवस के मौके पर अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण, शिक्षा, लोनिवि और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सम्बन्धित प्राप्त हुईं। जिलाधिकारीे डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि कोई फरियादी आपके पास किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा अन्य प्रकार के आवेदन लेकर आता है तो उसके आवेदन पर गम्भीरता से विचार करें, यदि उनके स्तर समस्या हल हो सकती है तो तत्परता से हल करे या फिर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए उसका समाधान करवायें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, डीएफओ राजीव धीमान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी, डीपीओ प्रदीप पाण्डेय, उप जिलाधिकरी ऋषिकेश प्रेमलाल, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश वीरेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी सहित स्थानीय पार्षद एवं आम जनता उपस्थित रहे।