उत्तराखंड

जल जीवन मिशन परियोजना – उत्तराखण्ड में 2022 तक हर घर नल से जोड़ने का लक्ष्य

डीबीएल संवाददाता
देहरादून। राज्य में 2022 तक प्रत्येक घर को नल से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके लिये अफसरों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसके लिये 1500 कनेक्शन प्रतिदिन दिये जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हर हाल में लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिये अधिकारियों को हिदायत दी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक तंत्र विकसित करने के साथ ही कार्य अवधि बढ़ा कर कार्य करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अधिप्राप्ति नियमावली में भी संशोधन कर सीमान्त क्षेत्रों के विपरीत भौगोलिक परिस्थिति वाले गांवों को हर घर नल से जोड़ने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2350 रुपये के स्थान पर गरीब परिवारों को एक रुपये में पेयजल कनेक्शन देने की योजना को आम जनता द्वारा काफी सराहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर तक देहरादून व बागेश्वर जनपद के अवशेष सभी घरों को नल से जोड़ दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button