उत्तराखंड
मिस उत्तराखंड 2021 – ‘मिस इंडिया’ का खिताब भी है शालिनी डोभाल का लक्ष्य
बड़कोट/ उत्तरकाशी / कुलदीप शाह
हाल ही में ‘मिस उत्तराखंड’ का खिताब हासिल करने वाली उत्तरकाशी जिले के बड़कोट निवासी शालिनी डोभाल के अपने घर पहुंचने पर नगरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शालिनी ने बताया कि उनका लक्ष्य मिस इंडिया का खिताब हासिल करना है।
मंगलवार को मिस उत्तराखंड की विजेता शालिनी डोभाल उत्तरकाशी जिले के बड़कोट स्थित अपने घर पहुंची। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान शालिनी ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में मिस इंडिया का खिताब हासिल करना उनका लक्ष्य और सपना है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।