डिस्कवरी चैनल पर डाक्यूमेन्ट्री ‘एक्सप्लोर उत्तराखंड’ – 20 फरवरी को शाम 7 बजे होगा प्रसारण
डीबीएल संवाददाता। देहरादून
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से भारत का प्रमुख रियल लाइफ एंटरटेनमेंट चैनल डिस्कवरी ‘एक्सप्लोर उत्तराखंड’ हेल्थ एण्ड वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म विषय पर एक नई डाक्यूमेन्ट्री फिल्म प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 20 फरवरी को शाम 7.00 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रकासित होने वाली फिल्म में साहसिक खेलों से उत्तराखंड में मिलने वाले रोमांच को दर्शाया जाएगा।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, उत्तराखंड के आर्थिक विकास के लिए पर्यटन मुख्य स्रोत है। यहां चारधाम समेत कैलाश, हरिद्वार, हेमकुंड जैसे कई धर्मस्थल हैं। ऐसे में डिस्कवरी चैनल के खास कार्यक्रम से देश-विदेश के लोग उत्तराखंड की सुंदरता से रूबरू हो सकेंगे।
उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि हमारा प्रयास उत्तराखण्ड के साहसिक खेलों से देश-विदेश के लोगों को रूबरू करना है। जिससे वह उत्तराखंड में आकर रोमांच भरे खेलों से आनंदित हो सकें। डिस्कवरी चैनल द्वारा बनायी गयी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘‘एक्सप्लोर उत्तराखंड’’ एक अहम भूमिका निभाएगी।