सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
डीबीएल संवाददाता/ कुलदीप शाह/ उत्तरकाशी
मोरी ब्लॉक के गमरी- मैजणी-भुटाणू मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं आरटीओ स्वीकृति की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने शहीद दिनेश रावत स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया | नायब तहसीलदार की ओर से 20 मार्च को इस सम्बन्ध में बैठक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया |
मोरी प्रखंड के भुटाणू, मैजणी, किरोली,पावली आदि गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2010 में लोनिवि द्वारा गमरी- मैजणी-भुटाणू मोटर मार्ग का निर्माण कराया गया था | दस वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क पर न तो डामरीकरण कराया गया और न ही सड़क को आरटीओ स्वीकृति मिल पाई है | ऐसे में बदहाल पड़ी सड़क से आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है | ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लोगो की आजीविका सेब उत्पादन पर टिकी है | सडक बदहाल होने से सेब को मंडियों तक पहुचाने में बहुत दिक्कतें आती है |
सड़क का डामरीकरण कराकर इसे आरटीओ स्वीकृति दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शहीद दिनेश रावत स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी | मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बलबीर शाह ने ग्रामीणों को 20 मार्च को विभागीय अधिकारीयों एंव उपजिलाधिकारी के साथ वार्ता कराकर कार्यवाही का भरोसा दिलाया,जिस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया | इस मौके पर मैजणी के प्रधान अरुण रावत, भुटाणू की प्रधान रेखा पंवार, प्रमिला, परमेश्वरी,सतीश, अमर सिंह , आदि मौजूद रहे |