उत्तराखंड
डोईवाला के सिमलास गांव में निकला 16 फीट लंबा अजगर
देहरादून। डोईवाला के सिमलास गांव में अचानक अजगर आने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया।
मंगलवार की सुबह क्षेत्र सिमलास गांव में ग्रामीणों ने गांव में एक विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। करीब 16 फीट लंबे अजगर को देखने के लिए लोगों में कौतूहल मचा रहा। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने अजगर को पकड़ा। इसे बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
पूर्व प्रधान उम्मेद वोरा ने बताया कि आबादी क्षेत्र में इससे पहले भी गर्मी से परेशान अजगर जंगल से गांव में घुसे आते थे। जिन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा चुका है।