उत्तराखंड
माउण्ट जॉगिन फतह करने युवा पर्वतारोहियों का दल रवाना
देहरादून। राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने शनिवार को राजभवन में युवा पर्वतारोहियों के एक दल को गढ़वाल हिमालय में स्थित माउण्ट जॉगिन-1(6456 एम), माउण्ट जॉगिन-3(6116 एम) के लिए रवाना किया।
राज्यपाल डॉ. पाल ने पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं सुरक्षित अभियान की कामना की। सितांशु कुकरेती के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल 4 अगस्त को रवाना होकर 17 अगस्त को लौटेगा। इस दल द्वारा 15 अगस्त को दोनां चोटियों पर भारतीय ध्वज फहराया जायेगा।
सितांशु कुकरेती ने बताया कि उनके दल के सदस्यों ने अप्रैल माह में माउण्ट बंदरपूंछ (6316 एम) का आरोहण 08 दिन में पूरा किया है। यह अभियान इण्डियन माउण्टेनियरिंग फाउण्डेशन द्वारा अनुमोदित किया गया है।