धूम्रपान मुक्त गांव को किया जाएगा सम्मानित |
डीबीएल संवाददाता/ उत्तरकाशी | राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीण स्तर तक तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। कहा कि विभाग प्रत्येक गांव को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाए। इस मुहिम में जो गांव धूम्रपान मुक्त होगा उस गांव को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
गुरुवार को जिला सभागार में बैठक लेते डीएम मयूर दीक्षित ने नगर पालिका व नगर पंचायत को स्कूल, विद्यालयों के नजदीक दुकानों में गुटखा, खैनी, बीड़ी सिगरेट आदि के बैनर,पोस्टर बोर्ड को अगले 48 घण्टे के भीतर हटाने के निर्देश दिए। वहीं इससे पूर्व डीएम ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। क्षय रोग से ठीक हुए लोगो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षय रोगियों को हर महीने प्रोटीन युक्त भोजन के लिए दिए जाने वाले पांच सौ रुपये की धनराशि को एक हजार रुपये करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीएमओ डॉ. केएस चौहान, एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, डा. सुजाता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।