अभिनेत्री पूजा भट्ट ने किए केदार बाबा के दर्शन
रुद्रप्रयाग। सड़क टू मूवी की लोकेशन देखने उत्तराखण्ड पहुंचे फिल्म निर्माता महेश भट्ट एवं उनकी बेटी पूजा भट्ट ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज, पुलिस कर्मचारी एवं तीर्थ यात्रियों ने फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट के साथ सेल्फी का आनंद लिया।
शुक्रवार दोपहर केदारनाथ पहुंचे फिल्म निर्माता महेश भट्ट एवं अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भगवान केदार की पूजा-अर्चना की और स्थानीय लोगों के साथ काफी हंसी मजाक किया। फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने किस्से कहानियों में सुना था कि कोई व्यक्ति जब घर से निकलता है तो ऐसी जगह ढूंढता है, जहां उसे आत्म शांति की प्राप्ति हो सके। इस स्थान पर साक्षात शिव निवास करते हैं। यहां पर आकर जोश की अनुभूति होती है। मेरी यही इच्छा है कि मैं यहीं रह जाहूं और मुझे मोक्ष की प्राप्ति हो। उन्होंने बताया कि वे उत्तराखण्ड सड़क टू मूवी की लोकेशन देखने आये हैं। फिल्म की धाराएं पहाड़ से शुरू हो रही है, जिसके लिए यहां की लोकेशन देखी जानी जरूरी है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी। उनकी बेटी आलिया भट्ट फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करेंगी। अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इनके विकास को लेकर कार्य करने की जरूरत है। इस मौके पर एसडीएम गोपाल सिंह चैहान, एसआई विपिन चन्द्र पाठक, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, अंकुर शुक्ला, कुबेरनाथ पोस्ती, लक्ष्मी नारायण जुगराण सहित कई मौजूद थे।