अलर्ट: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सीएम ने दिए सतर्क रहने के दिये निर्देश
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 19 से 21 जुलाई तक दी गई भारी वर्षा की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की दृष्टि से जिओ टैगिंग के साथ तैनात जेसीबी को हर समय तैयार रखा जाय। आपदा से सम्बन्धित संभावित स्थलों पर इनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। ताकि बंद रास्तों को तुरंत खोला जा सके। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीमों को त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार रहने के साथ बारिश या भूस्खलन से सड़क, बिजली, पानी की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में कम से कम समय में आपूर्ति सुचारू करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने पर्यटकों और जनसामान्य से भी अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की तरफ न जाएं।