हादसे को निमंत्रण दे रहा भगवन्तपुर का आंगनबाड़ी भवन
डीबीएल संवाददाता
देहरादून। सरकार की प्ले गु्रप स्कूल की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने की बात को राजधानी देहरादून का भगवन्तपुर आंगनबाड़ी सेंटर बेईमानी साबित कर रहा है। इस आंगनबाड़ी भवन के जर्जर हालात बच्चों के लिए खतरा बनकर किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र भगवन्तपुर की दशा बेहद दयनीय बनी हुई है। खोखली दीवारें, सीलन भरी टपकती छत कभी भी गिरकर हादसे का कारण बन सकती हैं। बिना जाली वाली खिड़कियों से मच्छर, चूहे, सांप जैसे जानलेवा जीव आसानी से भीतर जा सकते हैं। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दी जाने वाली संतुलित खाद्य सामग्री भी ऐसे हालातों में कतई भी सुरक्षित और स्वास्थवर्द्धक नहीं कही जा सकती।
सूबे की राजधानी की ग्राम पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी भवन के ऐसे हालातों को देखकर पहाड़ के दूर दराज क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।