लर्निंग ट्री स्कूल का एनुअल स्पोर्ट्स डे – विशेष बच्चों ने बढ़चढ़कर किया खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग
देहरादून। दून के नेहरू कॉलानी स्थित विशेष बच्चों के लर्निंग ट्री स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल चेयरमैन सेंट ऐनीज स्कूल ने किया। उन्होंने सभी बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताने के साथ उनके सुनहरे भविष्य की शुभकमानाएं दीं।
रविवार को दून स्थित लर्निंग ट्री स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विशेष बच्चों ने बढ़चढ़कर कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप अग्रवाल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली को भी सराहा।
इस मौके पर स्कूल की डॉयरेक्टर डॉ. शिवानी कोटनाला ने स्कूल की उपलब्धियां को सभी अतिथियों के समक्ष रखा। उन्होंने आयोजन के दौरान आमंत्रित अतिथियों और अभिभावकों का अभार भी जताया।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Annual Sports Day, Learning Tree School