उत्तराखंड
रामननगर के धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण को मिली स्वीकृति

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
नैनीताल जनपद के रामननगर में धनगढ़ी नाले पर बरसात में तेज बहाव के चलते वाहनों के बहने की घटनाएं अब नहीं होंगी। केंद्र सरकार ने नैनीताल जिले के रामनगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। पुल निर्माण में 29.65 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बरसात के मौसम में रामनगर के धनगढ़ी नाले में वाहन दुर्घटनायें अब नहीं होंगी। सीएम पुष्कर धामी के प्रयास आखिरकार रंग लाए और केंद्र सरकार ने इस जगह पुल बनाने के लिए आने वाले खर्च के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तराखंड के प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है।