उत्तराखंड
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का दून आगमन- डीएम ने तैयारियों को जांचा, अफसरों को दिए निर्देश
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
राष्ट्रपति भारत द्रोपदी मुर्मू के देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन रेसकोर्स ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद बनाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया।
शनिवार को जिलाधिकारी ने माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था एवं आवागम रूट से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चैबंद बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पंवार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सहित संबंधित विभागों एवं पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे।