आचार संहिता लगते ही बढ़ी टिकट के दावेदारों की बेचैनी
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी |
चुनावी आचार संहिता लगते ही टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़नी शुरू हो गई है। भाजपा ने जहां विधानसभावार राय शुमारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस और बसपा भी पर्यवेक्षकों के जरिये दावेदारों का आकलन करने में जुट गई हैं। दावेदार भी अपने पक्ष में रायशुमारी हासिल करने के लिए पदाधिकारियों और समर्थकों से संपर्क साध रहे हैं।
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पिछले एक महीने से बढ़ी हुई है, लेकिन शनिवार को आचार संहिता की घोषणा हुई तो समर्थक अपने प्रत्यासियो के लिए अपने अपने ठंग से प्रत्याशी के पक्ष में शोशल मिडिया पर प्रचार कर रहे । 20 जनवरी के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले सभी पार्टियों को प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। टिकट देने में आम आदमी पार्टी अभी तक सबसे आगे है। जिले की तीन सीटो में से एक सीट गंगोत्री पर आप ने अपने मुख्यमंत्री उमीदवार कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारा है। आप की कोशिश है कि मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया जाए। वहीं, बसपा ने भी विधानसभा प्रभारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की परिपाटी रही है कि विधानसभा प्रभारियों को ही टिकट दिया जाता है।
दूसरी ओर मुख्य पार्टियां कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक एक भी सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ये अलग बात है कि आचार संहिता लगते ही भाजपा ने विधानसभा वार रायशुमारी शुरू कर दी है। वहीं, कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षकों और स्थानीय पदाधिकारियों के जरिये सभी विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों के बारे में जानकारी ली जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले एक सप्ताह में भाजपा और कांग्रेस कुछ सीटों पर टिकट को लेकर निर्णय ले सकती हैं।