टीएचडीसी की चित्रकला प्रतियोगिता में आशीष और इशिता रहे अव्वल
देहरादून। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल रहे छात्रों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। संस्थान के अधिकरियों ने छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए भी प्रेरित किया।
गुरूवार को दून के कॉलागढ़ स्थित ओएनजीसी सभागृह में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से कक्षा 4 से लेकर 9वीं तक के छात्रों के लिए रखी गई चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल कक्षा 6 के आशीष शर्मा और ब्राइटलैंड स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा इशिता साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि एसके विश्वास, निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसीआईएल ने विजेता छात्रों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के करीब 700 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर एके. विश्वगकर्मा, आलोक टोप्पोठ, आरएस परमार, आरएस तोपवाल, संजीव नौटियाल, डीएस मेहता, जिया लाल आदि उपस्थित थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, THDC, Drawing Competition