क्राइम
एटीएम से चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून की कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में चोरों ने बैंक एटीएम का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मामले में गिफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने पुलिस को महादेव सिंह रोड पर स्थित बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी का प्रयास किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में फौरी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।