01 दिसंबर – विश्व एड्स दिवस पर किया जागरूक
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के मौके पर राजधानी दून के गांधी पार्क से छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने कहा कि हर साल यह जागरूकता रैली इसी मकसद से निकाली जाती है कि लोगों को एचआईवी संक्रमण के बारे में बताया जा सके।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि एड्स की बीमारी एक ऐसा संक्रमण है जो असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने के साथ ही अन्य विभिन्न लापरवाहियों के चलते पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति हर नौजवान को जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसके लिए समय समय पर जागरूता कार्यक्रम चलाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का काम करता है। जागरूकता के चलते ही उत्तराखण्ड में एचआईवी के मामलों में पहले की अपेक्षा कमी आई है।
उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मुताबिक साल 2002 से लेकर सितंबर 2019 तक पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में एड्स के मरीजों की कुल संख्या 11,337 पहुंच गई है। ऐसे में लोगों में एड्स के प्रति जागरुकता जरूरी है।