‘मेरी माटी मेरा देश’: बड़कोट के सीडी में कलश यात्रा निकालकर किया जागरूक
डीबीएल संवाददाता /उत्तरकाशी।
आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का संचालन कर लोगों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वावधान में बडकोटी के सीडी में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा के आयोजन के दौरान युवाओं ने घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश आयोजन के तहत मिटृी एवं चावल एकत्रित किए।
अवधेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोटी के पंच प्रण के अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रत्येक गाॅव/वार्ड के हर घर से मिट्टी एवं चावल इकटृे किये जायेंगे जो स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों व गुमनाम नायकों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में नमन के रूप में समर्पित होेंगी।
जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि ग्राम स्तर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का ब्लाॅक जिला व राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन होगा ।