कोरोना का खौफ – संक्रमण के डर से युवक ने दे दी जान
डीबीएल संवाददाता
विकासनगर/देहरादून। कोरोना महामारी का खौफ लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालने लगा है। राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में कोरोना बीमारी से खौफजदा एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। हादसे के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर गांव निवासी मनोज (28) पुत्र देवी प्रसाद ने मंगलवार तड़के फंदे पर लटक कर जान दे दी। मृतक के परिजनों के अनुसार कोरोना बीमारी के खौफ के कारण मनोज कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। हादसे के बाद मृतक के घर पर मातम का माहौल है। जबकि स्वास्थ्य महकमे के अनुसार विकासनगर क्षेत्र में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित केस नहीं पाया गया है।
जरूरत पड़ने पर लें डाक्टर की सलाह :
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से लोग सहमे हुए हैं। घर परिवार में भी यही चर्चा का विषय बना हुआ है। कोरोना के लक्षण वाले लोगों के आइसोलेशन से निकलकर भागने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसका कारण बीमारी को लेकर खौफ माना जा रहा है। इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ऐसे समय में जरूरत पड़ने पर आपातकालीन दूरभाष नंबर पर फोन कर डाॅक्टर से सलाह ली जा सकती है।