उत्तराखंड
Badrinath Dham’s doors closed : अब शीतकाल के बाद होंगे भगवान बदरीनाथ के दर्शन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होते ही आज चारधाम यात्रा 2023 का समापन हुआ।
बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार अपराह्न तीन बजकर तैतीस मिनट पर पूजा अर्चना के साथ बंद हो गये। कपाट बंद होने के दौरान बदरीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया। जय बदरीविशाल के उदघोष और सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काउट के बैंड की भक्तिमय धुनों से संपूर्ण बदरीनाथ गुंजायमान हो गया। कपाट बंद के समय साढ़े पांच हजार से अधिक श्रद्धालुजन तीर्थयात्री कपाट बंद होने के साक्षी बने।
कपाट बंद होने के अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस यात्रा वर्ष बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा ऐतिहासिक रही। इस बार सबसे अधिक अड़तीस लाख रिकार्ड तीर्थयात्री बदरी-केदार पहुंचे।