बौखनाग चार धाम यात्रा पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न
दिलीप कुमार
बड़कोट/नैनबाग। बाबा बौखनाग चार धाम यात्रा विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न हो गई। श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ देवडोली को लेकर उनके स्थान भाटिया गांव पहुंचे जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डोली के दर्शन किए और मन्नतें मांगीं।
17 जुलाई को प्रारंभ हुई शुक्रवार को बाबा बौखनाग चार धाम यात्रा का समापन हो गया। देव डोलियां ने गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु डोलियों के साथ रहे। जिस-जिस गांव में डोली पहुंची वहां ग्रामीणों ने पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना की। यात्रा सम्पन्न होने के बाद सभी देव डोलियां के वापस अपने थान पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके दर्शन किए। यात्रा संजय डिमरी माली और पुजारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
यात्रा के सफल संयोजन में बाबा बौखनाग समिति, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा।
Key Words : Uttarakhand, Barkot, Bakhnag concludes, Chardham Yatra