बड़कोट में एटीएम ठप रहने पर बैंक प्रबंधकों का घेराव
बड़कोट। नगर व्यापार मण्डल बड़कोट के प्रतिनिधियों ने बैकिंग सेवा में हो रहे व्यवधान को लेकर गुरूवार को बैंक शाखा प्रबंधकों का घेराव कर नाराजगी जताई। उन्होंने एटीएम बंद रहने या उनमें में नकदी न होने पर शाखाओं में व्यापारियों के लिए अलग काउंटर से लेन देन किये जाने की मांग की।
बड़कोट व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, उपाध्यक्ष मनजीत रावत आदि का कहना है कि आये दिन एटीएम मशीन ठप रहती हैं जिससे आम लोगों सहित व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शाखाओं में जमा को लेकर सभी व्यापारियों को अपनी दुकान छोड़कर लाइन में लगना पड़ता है जिससे व्यापार में इसका असर प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने एसबीआई के रीजनल मैनेजर को पत्र लिखकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस मौके पर सुभाष रावत, सोनू, रणवीर सिंह आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Bank ATM, Encroach