उत्तराखंड
बड़कोट पुलिस ने नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
सचिन रावत / बड़कोट। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को बड़कोट पुलिस ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस अभियान में छात्र संघ प्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया।
सोमवार को बड़कोट में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाये गए अभियान के दौरान सीओ बड़कोट जीएल कोहली और थानाध्यक्ष संतोष कुंवर ने अभियान का नेतृत्व करते हुए लोगों से नशे की बुरी आदत से दूर रहने की अपील की गई। इस मौके पर बड़कोट पुलिस, पीआडी, एसडीआरएफ सहित होमगार्ड्स और फॉयर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Police, Drug,Warns