बच्चों हवाला देकर भिक्षावृत्ति करने पर सख्ती से लगायें रोक : डॉ आर राजेश कुमार
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने टास्क फोर्स समिति की बैठक में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने हेतु कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में भिक्षावृत्ति करने और करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जो महिलाएं बच्चों को गोद में लेकर भिक्षावृत्ति कर रही हैं उन पर विशेष नजर रखते हुए कार्रवाई करने तथा बच्चों को चाइल्ड केयर होम में रखने को कहा।
सोमवार को जिला टास्क समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को निर्देश दिए कि शहर में जो भिक्षावृत्ति के मुख्य स्थल है को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जनमानस को भिक्षा ना देने हेतु जागरूक करने के लिए मुख्य स्थानों पर पोस्टर बैनर चस्पा करने, नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहनों से इसके लिए जागरूकता संदेश चलाए जाए, भिक्षावृत्ति करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा इस कार्य में स्थानीय अभिसूचना इकाई की भी मदद ली जाए। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि सड़क, चैराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों के बाहर भिक्षावृत्ति करने वालों को भिक्षा न दी जाए, ऐसा करने से भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।