पर्यावरण संरक्षण : ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ में छात्रों दिखाई प्रतिभा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
कट्स इंटरनेशनल की पहल पर ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2022 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेयरिंग कम्यूनिटी थीम के तहत अभिव्यक्ति सोसाइटी के प्रशिक्षकों ने मालदेवता के शिव जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनकर संकल्प लिया।
ग्रीन एक्शन वीक इंडिया-2022 कार्यक्रम के शिविर में छात्र-छात्राओं ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाई गयीं अपनी कलाकृतियों को पेश किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. विजेन्द्र राणा ने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी।
शिविर में अभिव्यक्ति सोसाइटी के प्रशिक्षक दल में लक्ष्मी मिश्रा, दामिनी ममगाईं, शालिनी आदि ने छात्र-छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
इस मौके पर सहायक अध्यापक आरती मलासी, प्रभा महरोत्रा, कुलदीप कुमार सहित स्कूल स्टाॅफ के जय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
परिजनों से मिला मागदर्शन :
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बनाने वाले बच्चों का कहना है कि इस कार्य के लिए उल्हें अपने परिजनों से मागदर्शन मिला।
7वीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी ने प्लास्टिक की बोतल से हैंगिग गमले बनाये हैं।
कक्षा 8 की छात्रा कनिका शाह ने सिंगल यूज प्लास्टिक से पानी के संरक्षण के लिए माॅडल तैयार किया।
8वीं की छात्रा ने प्लास्टिक के डिब्बे से मंदिर बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
7वीं के छात्र सूर्यांश कुठारी ने प्लास्टिक के कचरे से फाउंटेन तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखलाई।
8वीं के छात्र इशांत पुंडीर ने प्लास्टिक की बोतलों से पैन होल्डर बनाकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट को कारगर किया।