क्राइम
कंडोली में सड़क किनारे खड़ी बाईक चोरी
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
दून के कंडोली क्षेत्र से एक दूध की डेरी संचालक की रोड पर खड़ी बाईक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बाईक चोरी की खबर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार को कंडोली वार्ड के लेन नंबर 07 में दूध की डेरी संचालक अलखराम हर रोज की तरह अपनी बाईक सड़क किनारे खड़ी कर अपनी डेरी में दूध निकालने चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी बाईक मौके पर नहीं थी। उन्होंने बाईक चोरी होने की सूचना रायपुर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।