देहरादून/विकासनगर। लोक पंचायत संगठन के तत्वावधान में जौनसार-बावर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द के बढ़ावे और सभ्यता संस्कृति के संरक्षण को लेकर बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ शनिवार सुबह विकासनगर के बाड़वाला से उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया।यात्रा का समापन हनोल के महासू मंदिर में होगा।
लोक पंचायत संगठन के कार्यकर्ता श्रीचंद शर्मा एवं बसंत शर्मा ने बताया कि जौनसार-बावर क्षेत्र में पलायन के चलते स्थानीय संस्कृति और आपसी मेल-मिलाप का स्तर घटता जा रहा है। लोक पंचायत संगठन का उद्देश्य क्षेत्र की संस्कृति और राति-रिवाजों को जीवित रखना है। जिसके लिए संगठन के सदस्य बाईक रैली निकालकर कई गांवों के लोगों से मुलाकात करेंगे और स्थानीय तौर-तरीकों के फायदों पर चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली में 108 बाईक पर 216 लोग शामिल हैं।
बाईक रैली के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक सूचना केएस चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, युवराज सिंह, भारत चौहान, महावीर सिंह नेगी, शूरवीर सिंह तोमर, मायादत्त जोशी आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Vikasnagar, Jounsar-Bawar, Bikers messages