जाति सूचक शब्द कहना भाजपा नेताओं को पड़ा मंहगा
विकासनगर। देशी शराब की दुकान के विरोध में उतरी महिलाओं को जाति सूचक शब्द कहना भाजपा के दो पदाधिकारियों को महँगा पड़ गया। पुलिस की निष्क्रियता के बाद मामला कोर्ट पहुंचा जहां मामले को सुनने के बाद एसीजेएम विकासनगर के निर्देश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सुप्रीम कोर्ट के शराब की दुकानों को नेशनल हाईवे से हटाने के आदेश के बाद विकासनगर मुख्य बाजार से देशी शराब का ठेका अजीतनगर कैनाल रोड पर शिफ्ट किया गया था। जहां ठेका खुलने का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया। बीते दिनों देशी शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं ने दो भाजपा पदाधिकारियों व पांच अन्य के खिलाफ अभद्रता करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट ने महिलाओं से अभद्रता मारपीट करने वाले दोनों भाजपा पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
Key Words : Uttarakhand, Vikasnagar, BJP Leader, Court, Matter