राजगढ़ी में ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज
बड़कोट / डीबीएल संवाददाता | नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत राजगढ़ी में ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी मनवीर सिंह चौहान ने किया।ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विकास खंड नौगाँव के सभी माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजगढ़ी की छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिसके बाद मार्च पास्ट किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का 100 मीटर दौड़ के साथ रिवन काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया है।
कार्यक्रम में नौगांव खंड शिक्षा अधिकारी, जीआईसी राजगढ़ी के प्रधानाचार्य एसपी थपलियाल, राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष राकेश रमोला, नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष अवतार चौहान, रवींद्र जयाड़ा,कंचन रावत, बबीता जयाड़ा, गणेश चौहान, नवीन गैरोला, विनोद चौहान, सुरेशा नंद जोशी, शिखा तोमर, हरदेव असवाल, गोपाल चौहान, मनीष असवाल, मनोरमा चौहान, मुनी रावत सहित शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।