उत्तराखंड

मोलड़ा जा रही बोलेरो खाई में गिरी, 6 की मौत

शांति टम्टा
उत्तरकाशी। बड़कोट से मोलड़ा जा रही बोलेरो जीप पौंटी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जीप में सात लोग सवार थे जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चा लापता बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम करीब 8.00 बजे बोलेरो जीप संख्या यूके07टीबी0074 बड़कोट से मोलड़ा की ओर जा रही थी। पौंटी गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी, जिसके बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों में मोल्डा गांव निवासी सरदार सिंह चौहान (47) पुत्र फलक सिंह, जगत सिंह (40) पुत्र तेग सिंह निवासी मोल्डा, लोकेन्द्र सिंह (18) पुत्र सरत सिंह निवासी मोल्डा, सूरवीर सिंह रावत (60)निवासी डांडा, सिद्धि प्रसाद भट्ट (60)निवासी दिल्ली बताये गए हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई और एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्मार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Bolero, Ditch Fall, 6 killed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button