ब्रह्मखाल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 14 जुलाई को
कुलदीप शाह / उत्तरकाशी। यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में 14 जुलाई को राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल में सेना में भर्ती के लिए युवक, को भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सेना में जाने के इच्छुक युवकों का योग्यता व मापदंडों के अनुसार जांच उपरांत प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा।
बताते चलें कि निम के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल द्वारा बनाये गए यूथ फाउंडेशन की ओर से प्रदेश में रोजगार की दिशा में युवाओं को सेना में भर्ती के लिए भर्ती पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। इस कड़ी में 14 जुलाई को ब्रह्मखाल के राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के पहले चरण में सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं का शारीरिक परीक्षण एवं उनके समस्त शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दूसरे चरण में मेडिकल जांच के उपरांत चयनित युवाओं को तीन माह का प्रिशिक्षण दिया जायेगा। शिविर का आयोजन सुबह 7.00 बजे से शुरू होगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।