उत्तराखंड
पौड़ी जिले के क्वीन गांव के निकट खाई में गिरी बस – 42 लोगों की मौत
पौड़ी। पौड़ी जिले में धुमाकोट-भौंनकोट मार्ग पर क्वीन गांव के समीप एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार होने की खबर है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वहीं पुलिस और रेस्क्यू टीम शवों को खाई से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8ः45 बजे धुमाकोट तहसील के अंतर्गत धुमाकोट-भौंनकोट मोटर मार्ग पर धुमाकोट से लगभग सात किमी दूर क्वीन गांव के समीप एक यूजर्स बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 50 लोग सवार बताये जा रहे हैं। हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट लाया गया जहाँ पर दो व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। बस बामणीसैंण से रामनगर जा रही थी।