अपना दून
बगुर गांव के ग्रामीण बोले, रोड नहीं तो वोट नहीं

डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
देहरादून जिले के चकराता ब्लाॅक के बगुर गांव के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग न बनने पर चुनाव में वोट न करने की चेतावनी दी है। मोटर मार्ग की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
चकराता के बगुर ग्राम के ग्रामीणों ने रोड की समस्या की मांग को लेकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ समय पूर्व ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव के लिए थोड़ा बहुत मोटर मार्ग बनाने की कोशिश को विभाग ने अपनी उपलब्धि दर्शाकर इतिश्री कर ली और मार्ग निर्माण के बजट को ठिकाने लगा दिया। ग्रामीणों ने विभाग को प्रषित ज्ञापन में मोटर मार्ग का निर्माण केवल कागजों में होने की बात रखते हुए मामले की जांच की मांग की है। जल्द रोड निर्माण पर कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।