क्राइम
ट्रूकॉलर ने फर्जी काॅलर्स के खिलाफ शुरू किया कैंपेन
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
दुनियाभर में विख्यात ट्रूकॉलर ने लोगों को परेशानी और धोखाधड़ी से बचाने के अपने कैंपेन की शुरुआत की है। ट्रूकॉलर और द वोम्ब ने इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसमें देश की सांस्कृति मूल भावना को दर्शाने का प्रयास किया गया है। इस कैंपेन का उद्देश्य ऑनलाइन संचार की दुनिया को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है।
कारी कृष्णमूर्ति, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, ट्रूकॉलर का कहना है कि भारतीय संस्कृति की जड़ें बहुत गहरी हैं, साथ ही हमारी परंपराएं और रीति-रिवाज भी बेहद मजबूत मान्यताओं पर आधारित हैं। अपने इस कैंपेन के जरिए हमने यह दिखाने की भी कोशिश की है कि समुदाय की सामूहिक प्रतिक्रिया और स्पैम मार्किंग से फर्जी काॅल करने वाले लोग किस तरह से लाल रंग में रंगे नजर आते हैं।