दून में जारी है पर्यावरण बचाने की मुहिम – पेड़ों को कटने से बचाने के लिए बांधे नजरबट्टू
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून की सहस्त्रधारा रोड पर विकास ने नाम पर पेड़ों के कत्लेआम के खिलाफ आईटी पार्क चौक पर पर्यावरण प्रेेमियों और सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखने वाले लोगों ने हर रोज की तरह बुधवार को फिर आवाज बुलंद की। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को बचाने पहुंचे लोगों ने हरे पेड़ों पर नजरबट्टू (धागे से बंधे नीबू और हरी मिर्च ) बांधकर पेड़ों के सकुशल रहने की कामना की।
सरकार से गुहार लगाते बीते गए 11 दिन :
प्रदेश सरकार के निर्देशों पर दून की सहस्त्रधारा रोड पर विकास की दुहाई देकर काटे जा रहे हरेभरे पेड़ों को बचाने के लिए लोगों की गुहार लगातार 11वें दिन भी जारी रही।
रेड एफएम की टीम भी पहुंची:
देहरादून के रेडियो चैनल रेड एफएम की एंकर दिव्यांगना ने भी बुधवार को अपनी टीम के साथ आईटी पार्क चौक पहुंच कर विकास के नाम पर कई साल पुराने पेड़ों की बलि दिए जाने के सरकार के निर्णय को वापस लेने की आवाज उठाई।
अपनी मालकिन के साथ बैला भी पहुंची :
पेड़ों को बचाने के मानवीय जनसंघर्ष में बैला नामक डाॅगी भी अपनी मालकिन के साथ पहुंची ।